Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में नकली सोना गिरोह का हुआ भंडाफोड़: 10 लाख रुपए में बेचने आए थे खुदाई का सोना, उत्तरप्रदेश की महिला सहित तीन ठग गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली में स्थानीय दुकानदारों ने एक महिला सहित तीन शातिर ठगों को पुलिस के हवाले किया है।

10 लाख में सौदा हुआ था तय –

दरअसल तीनों ठग जिले के पश्चिम पल्ली अंतर्गत स्थित एक कपड़ा दुकान में सोने का हार बेचने पहुंचे थे, लेकिन दुकानदार राजा मलिक को इन पर शक हो गया। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को बुलाकर तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। दुकानदार राजा मलिक ने बताया कि तीनों लोग 10 दिन पूर्व उनके पास आए थे और कहा था की खुदाई के दौरान उन्हें सोना मिला है और उनके द्वारा उस समय असली सोना भी दिखाया गया था और 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।

दुकानदार राजा मलिक ने होशियारी का परिचय देते हुए ठगों को बुलाया इसके बाद पांचों लोग सोने के जेवर लेकर पहुंचे थे। दुकानदार ने देखते ही नकली जेवर को पहचान लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। हालांकि दो लोग मौका देखकर फरार हो गए, मगर तीन ठग गिरफ्तार हो गए है। तीनो की पहचान गंगा, रंधावा और संजय के रूप में हुई है। तीनो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहनेवाले हैं।

खुदाई में सोना मिलने की बात कहकर करते हैं ठगी –

मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी इन लोगों ने शहर में कई लोगों को चूना लगाया है लेकिन आज उनकी किस्मत खराब थी और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दुकानदार सहित अन्य लोगों ने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ठगों ने कहा कि खुदाई में सोना मिलने की बात का कहकर घटना को अंजाम देते हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है और थाना ले गई है, जहां पुलिस अग्रसर कारवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *