Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा दरिगाँव, पंचायत भोटाथाना, पोठिया में 26वीं किसान संवाद सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ ठाकुर कृष्णा शंकर राव, सह-प्राध्यापक एवं विभाग प्रमुख, पशु प्रबंधन विभाग ने बताया कि किसान संवाद सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास ने बताया कि किसान संवाद के माध्यम से पशु चिकित्सा महाविद्यालय गांव में पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है एवं उनकी समस्याओं को समझ कर उसके निराकरण का लगातार प्रयास कर रहा है। दरिगाँव में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 22 वैज्ञानिकों ने मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर लगभग 30 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर संवाद किया गया एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों से अवगत कराया गया। पशु चिकित्सा शिविर में 203 छोटे-बड़े पशुओं में प्रजनन से संबंधित बीमारियों, दूध उत्पादन में कमी, आंतरिक एवं बाह्य परजीवी से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों का भी का समाधान किया गया एवं बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं द्वार पर आकर पशुपालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त कियाI 26 वीं किसान संवाद के सफल आयोजन पर डीन डॉ. चंद्रहास ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को धन्यवाद दियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *