सारस न्यूज़, पोठिया,किशनगंज।
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी किशनगंज द्वारा झमझम पीर गाँव, इन्द्रपुर, पंचायत छतरगाछ, प्रखंड पोठिया में 27वीं किसान संवाद सह पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. साधना ओझा, सहायक प्राध्यापक एवं विभाग प्रमुख, पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि शिविर का आयोजन महाविद्यालय के डीन डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रहास ने किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस माध्यम से पशु चिकित्सा महाविद्यालय गांवों में पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है और उनकी समस्याओं को समझकर उनके निराकरण का सतत प्रयास कर रहा है। झमझम पीर गाँव में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 18 वैज्ञानिकों ने मार्गदर्शन किया और लगभग 50 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर उन्हें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी दी। पशु चिकित्सा शिविर में 117 छोटे-बड़े पशुओं के प्रजनन से संबंधित बीमारियों, दूध उत्पादन में कमी, आंतरिक एवं बाह्य परजीवी से संबंधित समस्याओं सहित अन्य बीमारियों का समाधान किया गया। बीमारियों के निदान हेतु दवाइयों, खनिज तत्वों, और कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। किसान संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पशुपालन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया। 27वीं किसान संवाद के सफल आयोजन पर डीन डॉ. चंद्रहास ने प्रसन्नता व्यक्त की और सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को धन्यवाद