राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर परिषद किशनगंज के सभागार में महिला दिवस के उपलक्ष पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के मौजूदगी में किया गया। वही इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती के द्वारा महिला सफाई कर्मी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, पर्यवेक्षक राकेश कुमार उर्फ रिकी, कमलेश कुमार एवं अन्य नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे।