सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
थाना क्षेत्र के पलासमनी पंचायत के बीरपुर गांव में बीते दिनों हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल फहीमुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। तीन भाइयों के बीच चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें मारपीट के दौरान बड़ा भाई फहीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बहादुरगंज अस्पताल और फिर गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक फहीमुद्दीन ने घायल अवस्था में पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि 4 जनवरी को अहले सुबह नमाज पढ़ने के बाद वह घर पर बैठे थे, तभी उनके दोनों भाई मो. नजरूल हसन और मो. मुंतजिर आलम अपने समर्थकों के साथ आए और गाली-गलौज करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के दौरान नजरूल हसन ने धान समेटने वाले सहारण से उनके माथे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें बहादुरगंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया।
घटना के बाद, मृतक के बयान के आधार पर बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था। बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि फहीमुद्दीन के शिकायत पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 12/25 दर्ज की गई थी।
मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूर्णिया से शव को किशनगंज लाकर पोस्टमार्टम करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है। फहीमुद्दीन के परिवार ने न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।