राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत टेघरिया पंचायत के गांगी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई। इस घटना में गांगी निवासी मजहर आलम, निखत परवीन, महजबी खातून और नौशाद आलम घायल हो गए।
घायल पक्ष के नौशाद आलम ने बताया कि उनके करीबी कैयूम आलम के बेटे यदानी आलम को उनकी जमीन पर क्रिकेट खेलने से मना किया गया था। इस पर यदानी आलम गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी कि अगर ज्यादा विरोध किया तो वह घर और जमीन को आग लगा देगा।
इसके बाद, कैयूम आलम करीब 10-12 लोगों के साथ मौके पर आया और मारपीट शुरू कर दी। नौशाद आलम का परिवार खुद को बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन मारपीट के दौरान उनके परिवार के सदस्य मजहर आलम, महजबी खातून और निखत परवीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद नौशाद आलम और उनके परिवार ने किशनगंज सदर अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया। नौशाद आलम ने बताया कि इलाज के बाद वह विरोधी पक्ष कैयूम आलम और मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की संभावना है।