• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल 2025) के अंतर्गत किशनगंज में आग से बचाव हेतु जन-जागरूकता एवं मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल के बीच “अग्निशमन सेवा सप्ताह” पूरे देश में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को आग की घटनाओं से बचाव तथा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु जागरूक करना होता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह सप्ताह निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार, पटना के दिशा-निर्देशों के तहत पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है।

किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा भी इस सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने एवं आपात स्थिति में तैयारी को सशक्त बनाने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें फैक्ट्रियों, कोचिंग संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मॉकड्रिल (प्रशिक्षण अभ्यास) और भौतिक निरीक्षण प्रमुख हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को जालन प्लाई फैक्ट्री तथा सक्सेस कोचिंग संस्थान, किशनगंज में अग्नि सुरक्षा से संबंधित मॉकड्रिल और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आपात स्थिति में निकासी प्रक्रिया (Evacuation Process), अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग, तथा कर्मचारियों व छात्रों की तत्परता की जांच की गई। उपस्थित लोगों को आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय संयम और प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करने की सलाह दी गई।

जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में मेसर्स प्लाई टिको प्लाई फैक्ट्री, चाय फैक्ट्री, एवं बेकरी इकाइयों में भी इसी प्रकार की मॉकड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी एवं प्रबंधन आग से जुड़ी किसी भी आपदा से निपटने में पूर्णतः सक्षम हों।

इसके अतिरिक्त, किशनगंज के सभी कोचिंग संस्थानों में Evacuation Plan तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉकड्रिल और जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इन संस्थानों में मौजूद अग्निशमन यंत्रों एवं सुरक्षा संसाधनों का ऑडिट भी किया जाएगा। साथ ही, कोचिंग प्रबंधन को लिखित सुरक्षा परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे ताकि अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, संस्थागत प्रमुखों और प्रबंधकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी रखें।

अग्निशमन सेवा सप्ताह न केवल एक औपचारिक आयोजन है, बल्कि यह आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति चेतना जागृत करने की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। समाज के प्रत्येक वर्ग को इस पहल से जुड़कर स्वयं को सुरक्षित करने हेतु प्रशिक्षित और जागरूक होना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *