सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनपुरा में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत शुभारंभ विद्यालय प्रधान मो कैसर आलम के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया गया।जहां ध्वजारोहन उपरांत उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।जहां उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन के साथ ही साथ देश प्रेम की भावना का विकास होता है।वहीं बच्चों को जीवन में सार्थक बनने के प्रमुख गुड भी बताए गए।
वहीं इस संदर्भ में प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी एवम प्रदीप कुमार साह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रवेश एवम प्रथम सोपान के कोर्स की जानकारी प्रदान की जाएगी।वहीं इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में गुणात्मक विकास भी होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कैसर आलम, सहायक शिक्षक मो सईदुल्लाह, उपेंद्र नारायण सिंह,राकेश कुमार,मंजू कुमारी, पुष्पा शर्मा,नुजहत परवीन सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका एवम विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्रा मौजूद रहे।