• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

+ 2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस 2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौमान यजदानी के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया गया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन प्लस 2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में आयोजित की गयी है। जिसमे प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज के छात्र छात्रा भी मौजूद रहे। जहां उपरोक्त केंद्र में प्रवेश एवं प्रथम सोपान कोर्स कि जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान कि जा रही है। वहीँ इस दौरान उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौमान यजदानी एवं स्काउटर आनंद कुमार मिश्रा ने मौके पर मौजूद स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए उन्हें स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होने वाले लाभों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने प्रशिक्षण में दिए जा रहे जानकारियों को अपने जीवन में उतारने की बात कही।

इस दौरान मुख्य रूप से रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में कार्यरत शिक्षक अरसद आजम फारुकी, मोo अबु रिजवान, असलम अंजर अंसारी, मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अमोद कुमार मिश्रा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज की शिक्षिका मीनु कुमारी सहित सीनियर गाइड सीमा यादव, अफरोजी परवीन एवं छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *