राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को नगर कीर्तन एवं महाप्रसाद खिचड़ी वितरण के साथ समापन किया गया। श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में मानिक पाल, संतोष दास, बाबू दा, नितई शाह, शंभू शाह, सौरभ चक्रवर्ती, सुशांत शर्मा, मोना कुमार, विनय सूत्रधार, रिक्की कुमार , इंद्रजीत विश्वास, चितरंजन शर्मा, पियो रंजन शर्मा, गोरा दे, उमाशंकर सिंह, जीत राय,बापा दास, नंदू कर्मकार, रिपन दास, शंकर दास, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे हैं।