• Wed. Jan 7th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल की बारिश से दिघलबैंक में बाढ़ का कहर, पुलिस और एसएसबी जवान राहत कार्य में जुटे।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सीमा से लगते इलाकों में नदियाँ उफान पर हैं, जिससे पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है। कई निचले मोहल्ले जलमग्न हो चुके हैं और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसएसबी टीम के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने तथा ऊँचे और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है। इस बीच पुलिस एवं एसएसबी के जवान लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रशासन की निगरानी में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही है और बाढ़ पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द राहत शिविर और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की मांग की है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *