राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के पश्चिम बस्ती एवं बीच बस्ती में शुक्रवार को पूर्व जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने डोंक नदी से हुए कटाव का निरीक्षण किया। पिछले दिनों नदी में बढ़े पानी से बेलवा के पश्चिम बस्ती एवं बीच बस्ती में काफी तबाही हुई है। पानी घटने के बाद कटाव की भयंकरता अभी नदी में दिखाई पड़ती है। बेलवा बस्ती के कई एकड़ जमीन नदी में विलीन हो चुके हैं। अब नदी की कटान लोगों की घरों तक पहुँच चुकी है। समय रहते यदि कटान को नहीं रोका गया तो बेलवा बस्ती के लोगों को नदी की वजह से अन्य जगहों पर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कटाव स्थल पर पहुँचे पूर्व जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने प्रशासनिक अधिकारियों को कटाव की जानकारी देते हुए कटाव हुए स्थल पर कटाव रोधी कार्य करने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष नदी का कटाव गांव की तरफ बढ़ रही है। इस वर्ष के बाढ़ ने दर्जनों एकड़ जमीन को नदी में विलीन कर दिया है। अब नदी गांव के बिल्कुल समीप आ चुकी है एवं गांव पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने कटाव को रोकने के लिए जल्द से जल्द उचित कार्य करने की अपील की है, स्थल पर मीर लड्डन, फरोग हसन, परवेज आलम, नूर दिल, बप्पा कुमार डे, मो गुलाब, इंतखाबुर रहमान, मोफीज आलम, शाहबाज आलम, गुलनवाज राही, आरजू रेजा, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।