सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सतीश चौपाल हत्याकांड का उद्भेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम प्रखंड के नजरपुर पंचायत के बूढ़ीमारी गांव पहुंचकर स्वजनों से मिले और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात कर मामले की उद्भेदन की मांग की। बताते चलें कि सतीश चौपाल का गला रेता हुआ शव गुरुवार की शाम नजरपुर पंचायत के अलता झील के समीप धान के खेत में मिला था।