राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के रोलबाग वार्ड नंबर 30 में 38 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना में बैजू प्रसाद गुप्ता के घर से रमजान नदी तक आरसीसी नाला (ढक्कन सहित) और बैजू प्रसाद गुप्ता के घर से पोस्ट ऑफिस तक पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है।
नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रजीत पासवान और वार्ड नंबर 30 की पार्षद दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया। दीपाली सिंह ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में थी और उनके दिवंगत पुत्र पिंटू सिंह का सपना था कि इस सड़क का निर्माण हो, ताकि वार्डवासियों को परेशानी न हो। आज उनके पुत्र का सपना पूरा होने जा रहा है।
नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रजीत पासवान ने बताया कि 38 लाख रुपये की लागत से यह सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर वार्डवासियों ने खुशी जताई और नगर परिषद के कार्यों की सराहना की।
शिलान्यास कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रजीत पासवान, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शुशांत गोप, समाजसेवी वीरेंद्र कुमार दास, रवि कुमार गुप्ता, शोभा पासवान एवं कई अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
