राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में आयोजित चार दिवसीय महाप्रभु सतनाम संघ के हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का समापन रविवार को नगर कीर्तन और महाप्रसाद (खिचड़ी वितरण) के साथ भव्य रूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन सैकड़ों श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और भक्ति भाव में डूबे रहे।
चार दिनों तक लगातार चले इस भक्ति आयोजन के तहत रविवार की सुबह कार्यकर्ताओं द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और नगर भ्रमण कर पुनः कार्यक्रम स्थल पर लौटे। नगर कीर्तन के उपरांत महाप्रसाद (खिचड़ी) वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस पावन अवसर पर महाप्रभु सतनाम संघ के अध्यक्ष रामनारायण भर, सचिन राजा सिंह, नागेश्वर शर्मा, राजेश चौहान, शंकर दास, जय बर्मन, शशांक सिंह, विशाल पाल, राहुल दास एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।