Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डुमरिया में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का होगा आयोजन, तैयारियाँ जोरों पर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


किशनगंज शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में महाप्रभु सतनाम संघ के तत्वावधान में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन आगामी 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बड़े धूमधाम से किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने हेतु महाप्रभु सतनाम संघ के अध्यक्ष राम नारायण भर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने आयोजन की तैयारियों पर गहन चर्चा की। बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने, भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु जुड़ सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया गया।

हरिनाम संकीर्तन की तैयारी सचिन राजा सिंह के नेतृत्व में जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार है:

  • 24 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरांत संध्या में डुमरिया दुर्गा मंदिर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
  • 25 और 26 अप्रैल को मुख्य हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा।
  • 27 अप्रैल को महाप्रसाद वितरण के साथ संकीर्तन कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री बालव्यास अमन महाराज जी को आमंत्रित भी किया गया है, जिनके आगमन से आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

डुमरिया में भक्तों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *