• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

208.875 लीटर विदेशी शराब लदी चार चक्का वाहन जब्त, तस्कर फरार।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर महादेवदिघी चौक के समीप विदेशी शराब लदी एक चार चक्का वाहन को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, वाहन में सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब्त वाहन को थाने लाकर वाहन मालिक और अन्य अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर BR 28Z 4291) में विदेशी शराब लादकर अररिया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एलआरपी चौक के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।

वाहन चालक ने पुलिस टीम को चकमा देकर वाहन को अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया, लेकिन तस्कर वाहन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर 208.875 लीटर विदेशी शराब जब्त की। जब्त शराब का विवरण निम्नलिखित है:

  • रॉयल चैलेंज (375 एमएल) – 104 बोतल
  • इम्पेरियल ब्लू (375 एमएल) – 114 बोतल
  • रॉयल स्टैग (375 एमएल) – 127 बोतल
  • मेक डोवेल्स नंबर 01 (375 एमएल) – 212 बोतल

पुलिस ने जब्त वाहन को थाने लाकर वाहन मालिक और तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *