सारस न्यूज़ , किशनगंज।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा अंतर्गत किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड (मिर्जापुर: पंचायत) के नुनियाडांगी ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आज डाक्टर स्वपन कुमार मोदी जी द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रोगानुसार सभी मरीजों को दवाइयां दी गई। दिनांक 11 जनवरी 2026 को शिविर 11 बजे दिन से 4.30 संध्या तक सभी आए मरीजों की जांच कर समाप्त हुआ। आज कुल 81 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर के सफल संचालन में टाइड ट्रस्ट किशनगंज के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही। आज के शिविर में जिला पार्षद निरंजन राय, टाइड ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णकुमार बेद , अभिनव मोदी, अर्हम बररिया मुखिया मिर्जापुर, कई वार्ड पार्षद और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

