शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक सब्जी लदी पिकअप वैन से 648 लीटर विदेशी शराब बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को संदेह के आधार पर रोका गया।
वाहन की तलाशी के दौरान सब्जियों के बीच छिपाकर रखे गए शराब के 72 कार्टन मिले, जिनमें कुल 648 लीटर विदेशी शराब पाई गई। पुलिस ने इस मामले में रमनी राम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो दार्जिलिंग का निवासी है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर किशनगंज पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है, जिससे अपराधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिल रही है।