• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया – अररिया न्यू बीजी रेल परियोजना का एनएफ रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर ने किया निरीक्षण, ससमय कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर राकेश कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर श्री प्रधान के साथ डिप्टी चीफ इंजीनियर शिवराम मीणा ने निर्माणाधीन गलगलिया – अररिया न्यू बीजी रेल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर राकेश कुमार सिंह ने जुलाई 2024 तक इस नई रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 मार्च 2024 तक संबंधित संवेदक को कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम स्टेशन पर निर्माणाधीन नई रेल खंड के नक्शे से सारी जानकारी प्राप्त कर ठाकुरगंज स्टेशन से बिछाई गई नई रेल पटरी कार्य को देखा। इसके उपरांत पावर हाउस के समीप बन रहे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास निर्माण कार्य, मेची नदी पर बने रेल ब्रिज का भी निरीक्षण किया। रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर राकेश कुमार सिंह द्वारा ओवर ब्रिज पर किए जा रहे सभी बारीकियों का घंटो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण करा रही एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं के लिए निर्माण एजेंसी को फटकार भी लगाई। ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद पूरे काफिले के साथ निर्माणाधीन पौआखाली स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे ने ठाकुरगंज से पौआखाली तक करीब 25 किमी रेल लाईन पर जुलाई 2024 तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर उक्त रेल परियोजना का निरीक्षण करते हुए जायजा के लिए दौरा किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान स्पष्ट शब्दों में निर्माण एजेंसी को चेताया कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर रेलवे कोई समझौता नहीं करेगी। अभी इस रेलखंड में ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच रेल ट्रैक बिछाने की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं इस मौके पर जोन एवं मंडल स्तर के कई वरीय अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े अभियंता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *