Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया थानाध्यक्ष ने ग्रामीण चौकीदारों के संग किया बैठक, क्राइम कंट्रोल हेतू व्हिसिल प्रदान कर दिए कई आवश्यक निर्देश।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थाना परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीण चौकीदारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने सभी चौकीदारों एवं गस्ती दल के सदस्यों को व्हिसिल प्रदान कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चौकीदारों का क्राइम कंट्रोल करने में सबसे ज्यादा भूमिका होती है। अगर चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं होगी। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है।

ईमानदारी से अगर ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जाएगा। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखे तथा इसकी सूचना थाना को दें। उन्होंने शातिर चोरों की सूची भी तैयार करने को कहा है। साथ ही क्षेत्र में शराब बेचने वालों पर भी कड़ी नजर रखने एवं इसकी सूचना अविलंब देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने अपने क्षेत्र में गस्ती करेंगे। देर रात के बाद में मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम पता लिखें और ऐसे लोगों से आईडी कार्ड भी मांगे। वहीं कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष ने कही है।

सोशल मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष कर रहें जागरूक:

गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि कोई भी गृहस्वामी जब रात में अपने घर में ताला लगाकर कहीं बाहर जाएं तो थाना को इसकी सूचना दे, ताकि उस क्षेत्र में विशेष रूप से रात्रि गस्त किया जा सके और अप्रिय घटना को टाला जा सके।
       
गांवों को छोड़ थानों में चौकीदारी करने वाले चौकीदार को फिर भेजा जा रहा गाँव:

चौकीदारों का कार्य गांवों में होने वाली हर आपराधिक गतिविधि पुलिस तक पहुंचाने का है। उनको इस कार्य के लिए हर महीने निर्धारित मानदेय भी दिया जाता है। समय-समय पर उनको कपड़े, सीटी और लाल पगड़ी भी वितरित की जाती है। खासतौर से इनका कार्य सर्द रातों में होता है, जहां शाम ढलने के बाद गांव के अधिकांश लोग घरों में ही कैद हो जाते हैं ऐसे में गांव में चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने का जिम्मा इन्हीं चौकीदारों पर रहता था। मगर, समय के बदलाव के बाद इन चौकीदारों ने गांवों को छोड़कर थानों में चौकीदारी शुरू कर दी। मगर अब थानाध्यक्ष राहुल कुमार चौकीदारों को फिर से भेज रहे गाँव। अब चौकीदार सर्द रातों में गांवों की हर गली में चौकीदारी करेंगे, ऐसे में गांवों की गतिविधियों से तुरंत पुलिस को अवगत कराया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित होने से बचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *