• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी के जवानों ने सदर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

किशनगंज फरिंगगोला चेकपोष्ट के समीप एनएच 27 पर बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सदर पुलिस के सहयोग से एक ट्रक में छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मवेशी तस्कर पश्चिम बंगाल से मवेशियों को ट्रक में लादकर देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर किशनगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी एसएसबी के जवानों ने मवेशियों से लदी ट्रक संख्या एएस 27 सी 6572 को धर दबोचा और ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर क्रूरता के साथ 30 भैंसों को लदा पाया गया। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने मवेशी से संबंधित कागजातों की मांग की लेकिन कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मवेशियों को जब्त किया गया।

वही गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से मवेशियों को ट्रक में लादकर बंगाल के ही पांजीपाड़ा में पहुंचाना था। गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया कि बबलू नामक तस्कर के लिए वह लोग काम करते हैं और मवेशियों को दालकोला से पांजीपाड़ा पहुंचाने के एवज में उन्हें एक हजार रुपये मिलता है। साथ ही कहा कि रात दस बजते ही मवेशियों से लदी दर्जनों ट्रक इस रूट होकर प्रत्येक दिन गुजरती है।

एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने पुष्टि कर कहा कि उन्हें पशु तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में जाल बिछाकर ट्रक को धरदबोचा। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग 27 और 327 ई में अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरोह काफी सक्रिय है। जो उत्तरप्रदेश, राजस्थान हिमाचल प्रदेश के अलावे नेपाल राष्ट्र से चोरी छिपे मवेशियों को लाकर गैरकानूनी तरीके से इसी मार्ग होकर असम और बंगलादेश तक उनके द्वारा भेजने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवान नेपाल सीमा से लेकर किशनगंज जिले तक सक्रिय हैं जो मवेशी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *