विजय कुमार गुप्ता,सारस न्यूज़, गलगलिया।
भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा क्षेत्र के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। भारत-नेपाल व बंगाल सीमा के गलगलिया थाना क्षेत्र के बांसमनी गाँव के समीप एसएसबी ने 50 ग्राम नशीला पदार्थ मार्फिन के साथ मोहम्मद अब्दुल पिता- मो० सांगलू उम्र- 22 वर्ष साकिन- कुमारटोली, थाना- गलगालिया, जिला-किशनगंज को पकड़ कर गुरुवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द किया है।
यह कार्रवाही बुधवार की दोपहर करीब 02 बजे एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत निम्बूगुड़ी समवाय के गठित टीम द्वारा सूचना के आधार पर पिलर सं- 102/09 समीप की गई। इस कार्रवाही में नशीला पदार्थ मार्फिन के साथ पकड़े गए आरोपी ने पूछ-ताछ में कबूल किया की नशे के कारोबारियों का तार यहाँ से लेकर बंगाल के आस-पास तक फैला हुआ है। वह तो सिर्फ डिलीवरी का काम करता है। इस मामले को लेकर गलगलिया थाना में उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं- 54/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।