• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कश्मीर के डल झील की तरह गाजोलडोबा तीस्ता नदी में शुरू हो रहा शिकारा राइड, पर्यटकों का आगमन के साथ नाइट लाइफ को मिलेगा बढ़ावा।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

अगर आप कश्मीर के डल झील की शिकारा राइड का प्लान बना रहे हैं तो अब आप को कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब शिकारा राइड कुछ दिनों के भीतर सिलीगुड़ी से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत तीस्ता नदी के किनारे बसा गाँव गाजोलडोबा में शुरू होने जा रहा है। बहुत जल्द लोगों को गाजोलडोबा में शिकारा राइड का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। भोरेर आलो यानि भोर उजाले के पास तीस्ता नदी में अन्य नावों के साथ शिकारा भी चलेगा।

इन शिकारों का संचालन राजगंज पंचायत समिति करेगी। शिकारा भी तैयार हो गया है। पहले दो शिकारा चालू किया जा रहा है। साथ ही शिकारा में आरामदायक कुर्सियां की भी व्यवस्था की गई है। एक शिकारा में 06 पर्यटक बैठ सकते हैं। इस शिकारा राइड करने के लिए यात्रियों को किलोमीटर के अनुसार 100, 200 और 300 रुपये खर्च करने होंगे। कहा जा रहा है कि अगर शिकारा राइड शुरू हुआ तो यह कदम इस क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन के साथ-साथ नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *