Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के सांसद डॉ. मो. जावेद भातगाँव पंचायत पहुँच सुनी लोगों की समस्या, मुखिया प्रतिनिधि ने सौंपा मांग पत्र।

विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

किशनगंज के सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के भातगाँव पंचायत पहुंचे। पंचायत स्थित अन्तराजिय बस पड़ाव के सामुदायिक भवन में सभा आयोजित की गई। जिसमें सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

सांसद जावेद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जो भी समस्या है उसका निदान होगा। सांसद जावेद के पहुँचते ही मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह सहित दर्जन भर लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभा को संबोधित कर मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह ने पंचायत के कुछ समस्याओं से सांसद महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भारत- नेपाल व बंगाल सीमा से लगे केटीटीजी रोड के गलगलिया रेलवे गेट से बन्दरबाड़ी चेक पोस्ट तक सिंगल रास्ता होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सिंगल रास्ता हर वक्त दुर्घटना को आमंत्रण देती रहती है। मुखिया प्रतिनिधि ने मांग पत्र सौंप उक्त सड़क के चौड़ीकरण सहित अन्य समस्याओं के निदान की मांग की है। वहीं पूर्व मुखिया गणेश राय ने सिलिगुड़ी-बालुरघाट इंटरसिटी ट्रेन के गलगलिया में ठहराव की माँग की। आयोजित सभा के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस मनोज गिरी, पूर्व उपसरपंच मुरारी सहनी सहित कई कांग्रेसी नेता एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *