किशनगंज व सटे नेपाल का झापा जिला प्रतिबंधित ब्राउन शुगर का ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है। मंगलवार की देर शाम करीब 09:30 बजे झापा में ब्राउन शुगर के साथ तीन भारतीय समेत चार लोगों को बीरतामोड़ नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन लोगों को अर्जुनधारा वार्ड नंबर 11 स्थित न्यू बस पार्क से और एक को बिरतामोड़ के गारामनी से गिरफ्तार किया गया है।
न्यू बस पार्क स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार तीनों भारतीयों की पहचान बिहार अररिया जिला के बथनाहा निवासी प्रियांशू कुमार 19 वर्ष, जोगवनी खजुरबाड़ी वार्ड नं- 15 निवासी मो० लाल उर्फ साहिल शेख 19 वर्ष एवं उसी जगह के मो० काजिम आलम 23 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बीरतामोड़ बस पार्क की अस्थायी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि उक्त लोग किराए के मकान में ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं। तभी पुलिस मौके पर पहुँचकर छापेमारी की और घर की तलाशी में काले बैग के अंदर 14 ग्राम 320 मिलीग्राम ब्राउन शुगर छुपाकर रखा हुआ पाया गया। दूसरी कार्रवाई में भद्रपुर- बीरतामोड़ सड़क के गारामनी के पास मोटरसाइकिल सवार बीरतामोड़ निवासी प्रतीक राई के पास से 03.480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, जब्त ब्राउन शुगर के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया गया और क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अनारमनी झापा में अनुसंधान के लिए रखा गया।
विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज व सटे नेपाल का झापा जिला प्रतिबंधित ब्राउन शुगर का ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है। मंगलवार की देर शाम करीब 09:30 बजे झापा में ब्राउन शुगर के साथ तीन भारतीय समेत चार लोगों को बीरतामोड़ नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन लोगों को अर्जुनधारा वार्ड नंबर 11 स्थित न्यू बस पार्क से और एक को बिरतामोड़ के गारामनी से गिरफ्तार किया गया है।
न्यू बस पार्क स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार तीनों भारतीयों की पहचान बिहार अररिया जिला के बथनाहा निवासी प्रियांशू कुमार 19 वर्ष, जोगवनी खजुरबाड़ी वार्ड नं- 15 निवासी मो० लाल उर्फ साहिल शेख 19 वर्ष एवं उसी जगह के मो० काजिम आलम 23 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बीरतामोड़ बस पार्क की अस्थायी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि उक्त लोग किराए के मकान में ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं। तभी पुलिस मौके पर पहुँचकर छापेमारी की और घर की तलाशी में काले बैग के अंदर 14 ग्राम 320 मिलीग्राम ब्राउन शुगर छुपाकर रखा हुआ पाया गया। दूसरी कार्रवाई में भद्रपुर- बीरतामोड़ सड़क के गारामनी के पास मोटरसाइकिल सवार बीरतामोड़ निवासी प्रतीक राई के पास से 03.480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, जब्त ब्राउन शुगर के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया गया और क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अनारमनी झापा में अनुसंधान के लिए रखा गया।
Leave a Reply