विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
एसएसबी की 41वीं वाहिनी भातगाँव समवाय के जवानों ने सूचना के आधार पर गलगलिया थाना क्षेत्र के भक्सरभिटठा से 29.05 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। यह कर्रवाई शनिवार कि संध्या बॉर्डर पिलर सं- 102 के पास हुई है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया नेपाली युवक अभिषेक भुजेल (25) ग्राम – भानु चौक, भद्रपुर, जिला- झापा, नेपाल बताया गया है। नेपाली युवक गलगलिया से ब्राउन शुगर कि खेप लेकर भक्सर भिटठा के रास्ते नेपाल प्रवेश करने की फिराक में था मगर एसएसबी के हत्थे चढ़ गया। वहीं नेपाली युवक के पास से नेपाल नंबर बा ६१ प ७९६२ की एक स्कूटी भी जब्त कि गई है। देर रात तक तस्कर युवक से पूछताछ के बाद एसएसबी ने उसे गलगलिया पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पकड़े गए नेपाली युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं- 58/2023 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई से कारोबारियों में मचा हड़कंप
गलगलिया में भी इस नशे के बढ़ते कारोबार को देख गलगलिया पुलिस इस पर अंकुश लगाने को लेकर कमर कस ली है। अभी हाल के दिनों में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा गलगलिया के लकड़ी डिपो गाँव में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 110 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया है । जिसकी अनुमानित कीमत करीब 02 लाख रूपये थी। वहीं ड्रग्स कारोबार के आरोप में पुलिस ने मौक़े से कारोबारी किशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।