विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी के अध्यक्षता में हुई। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस को बिल्कुल अनिवार्य बताया और कहा कि लाइसेंस नहीं रहने पर किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुझाव भी लिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में थाना क्षेत्र में कानून का राज कायम होगा। जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं डीजे बाजा और अश्लील गीतों पर पूरी तरह से रोक रहने की बात कर उपस्थित गणमान्य लोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की और संदिग्ध को देखते ही सूचना देने को कहा। शांति समिति के कुछ सदस्यों ने रात्रि गश्ती पर विशेष बल दिया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
