विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अल्टो कार से एक बोतल बियर के साथ 03 लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी द्वारा थाना क्षेत्र के एनएच 327ई पर की गई। जानकारी मिली कि रविवार की संध्या थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ अवैध शराब के विरुद्ध वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था, तभी बंगाल की ओर से आ रही मारुति अल्टो कार BR- 31AN 6618 को पुलिस ने रुकने का इशारा करते ही कार चालक भागने का प्रयास किया मगर पुलिस बल की चुस्ती के कारण भागने में असफल रहा।
वहीं पुलिस द्वारा जब कार की जब तलाशी ली गई तो कार से 750 एमएल की 01 बोतल बियर बरामद हुई। कार में चालक सहित कुल 03 लोग सवार थे और सभी शराब का सेवन किये हुए थे। तीनों की पहचान शिवम कुमार (25) पिता – स्व ० उमेश राय , राजु कुमार (26) पिता- नागेन्द्र कुमार, रोहित कुमार (27) पिता – राजकिशोर राय सभी साकिन- छितवारा थाना – महुआ जिला- वैशाली के रूप में हुई। कार को जब्त कर गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध गलगलिया थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड सं- 29/23 दर्ज कर सोमवार को अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० शाहनवाज ख़ाँ द्वारा न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
