अवैध शराब के विरुद्ध गलगलिया पुलिस की कार्रवाई में दो अलग-अलग जगहों से 05 लीटर देशी चुलाई शराब एवं कार से 01 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की संध्या करीब 4:30 बजे प्रशिक्षु पु०अ०नि० मन्नू कुमारी ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के चुरली बाजार खालपाड़ा के वार्ड नं-02 में छापेमारी की। पुलिस वाहन के पहुँचते ही निताई पहान घर छोड़कर भाग निकला। वहीं उसके घर की तलाशी में आंगन से गैलन में 05 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। वहीं दूसरी कार्रवाई देर शाम को गलगलिया चेकपोस्ट पर हुई। जहाँ थाना के पी०टी०सी० मृत्युंजय कुमार भारती द्वारा पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था कि तभी गलगलिया बसस्टेंड की ओर से आ रही उजले रंग की इयोन एरा हुंडई कार डब्लू०बी 74 एएम 9416 को रुकने का इशारा किया गया।
कार की तलाशी में डैश बोर्ड की डिक्की से 01 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार में चालक सहित सवार दो लोग अरुण टिकादार पिता-कमल टिकादार (29) एवं मनोज बाला पिता- माधव बाला (31) दोनों साकिन- कालानागिन थाना- इस्लामपुर जिला- उत्तर दिनाजपुर को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में कार को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं- 42/23 व 43/23 दर्ज कर ली गई है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपितों को मंगलवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
अवैध शराब के विरुद्ध गलगलिया पुलिस की कार्रवाई में दो अलग-अलग जगहों से 05 लीटर देशी चुलाई शराब एवं कार से 01 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कार पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की संध्या करीब 4:30 बजे प्रशिक्षु पु०अ०नि० मन्नू कुमारी ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के चुरली बाजार खालपाड़ा के वार्ड नं-02 में छापेमारी की। पुलिस वाहन के पहुँचते ही निताई पहान घर छोड़कर भाग निकला। वहीं उसके घर की तलाशी में आंगन से गैलन में 05 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। वहीं दूसरी कार्रवाई देर शाम को गलगलिया चेकपोस्ट पर हुई। जहाँ थाना के पी०टी०सी० मृत्युंजय कुमार भारती द्वारा पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था कि तभी गलगलिया बसस्टेंड की ओर से आ रही उजले रंग की इयोन एरा हुंडई कार डब्लू०बी 74 एएम 9416 को रुकने का इशारा किया गया।
कार की तलाशी में डैश बोर्ड की डिक्की से 01 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार में चालक सहित सवार दो लोग अरुण टिकादार पिता-कमल टिकादार (29) एवं मनोज बाला पिता- माधव बाला (31) दोनों साकिन- कालानागिन थाना- इस्लामपुर जिला- उत्तर दिनाजपुर को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में कार को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं- 42/23 व 43/23 दर्ज कर ली गई है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपितों को मंगलवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply