Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में बीती रात चोरी हुई ई-रिक्शा को पुलिस ने 04 घंटे में उद्भेदन कर आरोपी को भेजा जेल।

सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बीती रात चोरी हुई ई-रिक्शा को महज चार घंटे में ही बरामद कर घटना का उद्भेदन कर लिया। वहीं ई-रिक्शा चोरी के वारदात में शामिल आरोपी को शनिवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी मिली कि गलगलिया थाना क्षेत्र से सटे बंगाल के ड़ेंगूजोत निवासी मंटू मंडल दिन भर ई-रिक्शा चलाकर रात को गलगलिया भातगाँव स्थित अपने मामा के दुकान पर ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए लगा कर गए मगर आधी रात को ई-रिक्शा गायब हो गई। गायब होने की सूचना सुबह मंटू मंडल को मिली जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से ई-रिक्शा की खोजबीन शुरू की गई। वहीं चोरी की वारदात की सूचना गलगलिया थाना को भी दी गई। गलगलिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए ई-रिक्शा चोरी के उद्भेदन में जुट गई। जाँच के दौरान गलगलिया बसस्टैंड स्थित रिजवान हार्डवेयर दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। सीसीटीवी की जाँच के दौरान बीती रात करीब 02 बजे चोरी की ई-रिक्शा को थाना की ओर लेकर जाते देखा जा रहा है और उसके ठीक पीछे एक अन्य ई-रिक्शा भी है। पीछे वाले ई-रिक्शा को कई चालकों से पहचान करायी गई तो पीछे वाला ई-रिक्शा मो० ताहिर पिता खैर मोहम्मद साकिन-ईदगाह टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज का निकला। जिसके बाद मो० ताहिर से पूछ-ताछ करने पर बताया कि मंटू मंडल काई-रिक्शा को उसने रात मो० रमजान को ले जाते देखा था। जिसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम रमजान को उसके घर के पास से उठाकर थाना ले आई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछ-ताछ की गई तो रमजान ने कबूल किया कि उसने ही मंटू मंडल का ई-रिक्शा चोरी किया है और रात में ही ई-रिक्शा को ठाकुरगंज थाना अंतर्गत भोगडावर में अपने मौसी के यहाँ छुपाकर रख दिया ताकि उसे बेच सके। जिसके बाद रमजान को हिरासत में लेकर पीटीसी ललन सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से रमजान द्वारा बताए गए पते पर पहुँचकर ई-रिक्शा को बरामद कर लिया।

वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी मोहम्मद रमजान पिता- लतीफ साकिन- ईदगाह टोला, थाना- गलगलिया,जिला-किशनगंज के विरुद्ध कांड संख्या 54/22 दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में आज किशनगंज जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *