विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा गलगलिया के मुख्य सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा गोबर,पुआल व अन्य सामान रखने से
जहां रास्ते संकरे हो रहे हैं वहीं राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलिया-भद्रपुर बॉर्डर रोड अंतर्गत ईदगाह टोला के पास का है। जहाँ ग्रामीणों द्वारा सड़क को आंशिक अतिक्रमण करने से परेशानी तो हो ही रही है साथ ही सड़क दुर्घटना भी मुंह बाए खड़ी है। जबकि इस सड़क से स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन के अलावे एसएसबी एवं अन्य कई एजेंसियों के उच्च अधिकारीयों का आवागमन होता है। मगर आज तक किसी ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया।
वहीं उक्त सड़क से आवागमन करने वाले लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा खुले शब्दों में ये कहते सुना गया है कि हमलोग बाप दादा के जमाने से यहाँ गोबर और सामान रखते हैं। हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। बताते चलें कि उक्त सड़क से प्रत्येक रोज दोनों देश के हजारों सीमावासियों का आवागमन होता है ऐसे में सड़क पर फैला गोबर वाहनों के आवागमन में परेशानी व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही पड़ोसी राष्ट्र के लोगों में हमारे देश की छवि भी खराब हो रही है।
