विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया
किशनगंज जिले का सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) का कारोबार समाज की युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। नशे के कारोबारी इन दिनो सीमावर्ती क्षेत्रो के माध्यम से पूरे सीमांचल को मादक पदार्थो से बर्बाद कराने में लगे हुए हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण गुरूवार को फिर से देखने को मिला जब ब्राउन शुगर डीलिंग की गुप्त सूचना पर गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से सीमावर्ती थाना क्षेत्र गलगलिया के लकड़ी डिपो में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 110 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 02 लाख रूपये आँकी जा रही है।
वहीं ड्रग्स कारोबार के आरोप में पुलिस ने मौक़े से कारोबारी किशन कुमार उम्र- 22 वर्ष साकिन – लकड़ी डिपो थाना- गलगलिया जिला- किशनगंज को गिरफ्तार कर घर में रखे 68 हजार 02 सौ 10 रुपया नेपाली करेंसी एवं 03 हजार 03 सौ रुपया भारतीय करेंसी जब्त किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने थाना क्षेत्र के बांसमनी गाँव के समीप 50 ग्राम नशीला पदार्थ मार्फिन के साथ मोहम्मद अब्दुल पिता- मो० सांगलू उम्र- 22 वर्ष साकिन- कुम्हारटोली, थाना- गलगालिया, जिला-किशनगंज को पकड़ कर गुरुवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द किया। दोनों ही मामले में गलगालिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं- 54/23 व 55/2023 दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।