• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चीनी नागरिक के संदेह पर एसएसबी ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में, फर्जी पासपोर्ट लेकर भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने चीनी नागरिक होने के संदेह पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई बुधवार की शाम को हुई है। संदिग्ध व्यक्ति के पास से पहचान पत्र के रूप में सिर्फ भारतीय पासपोर्ट मिला है, जो फर्जी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति यात्री वाहन में सवार होकर नेपाल से कांकड़भिट्ठा-पानीटंकी के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था। तभी नाका चेकिंग में तैनात एसएसबी बीआईटी कर्मीयों ने वाहन को रोक कर जाँच की और देखने में चाइनीज लगने वाले व्यक्ति से जाँच कर्मियों द्वारा बातचीत में उसने अपना नाम गोम्बो तमांग (48), पिता – नीमा तमांग, पता- गांधी रोड, नबीन ग्राम, दार्जिलिंग, (पश्चिम बंगाल) बताया। मगर उसने पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट दिखाया तो उसमें बताए गए नाम उसके पासपोर्ट में उल्लिखित नामों से मेल नहीं हो रहे थे। वहीं उसके पास अपनी पहचान के समर्थन में कोई अन्य आईडी नहीं थी। इसलिए उक्त संदिग्ध व्यक्ति को बीओपी मुख्यालय पानीटंकी लाया गया और सभी सहयोगी एजेंसियों को आगे की पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया। पासपोर्ट की प्रमाणिकता की पुष्टि करने के लिए, एसपी दार्जिलिंग और स्थानीय पुलिस के साथ उस क्षेत्र में पूछ-ताछ करने पर पुष्टि हुई कि ऐसा कोई व्यक्ति पासपोर्ट में उल्लिखित क्षेत्र में नहीं रहता है और पासपोर्ट फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया है। जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त भारतीय पासपोर्ट और उससे संबंधित अन्य वस्तुओं के साथ खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पकड़े गए संदिग्ध को पुलिस आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी कोर्ट पेशी के लिए भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *