विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में दुर्गा पूजा के दौरान विधि,व्यवस्था बनाये रखने हेतु रविवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में आयोजन किये जा रहे सभी पूजा पंडाल कमिटी को जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षा एवं नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति को इस आयोजन पर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही लाइसेंस के अनुरूप निर्धारित तिथि को मूर्ति विसर्जन करना होगा। इस नियम के उलंघन करने पर उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करने की अपील कर कहा कि पर्व में हर हाल में आपसी भाईचारा बनाए रखना है। यदि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने का खतरा लगे तो शीघ्र पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करें।
कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय नशे के सेवन कर हुड़दंग करने वाले बख्से नही जाएंगे तथा डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा के दौरान भीड़- भाड़ एवं भक्तों के आने जाने वाले सड़कों में सुरक्षा एवं जाम ना लगे, इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों से राय ली गई। वहीं किसी भी तरह का अफवाह को सोशल मीडिया में ना फैलाने की अपील की है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने इस अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।
इस बैठक में सभी पूजा पंडाल के सदस्यों के साथ भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, उपमुखिया महावीर राय, भातगाँव पैक्स अध्यक्ष शाहबाज आलम, सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, पूर्व मुखिया गणेश राय एवं बुधन पासवान, उपसरपंच मुरारी सहनी सहित थाना के एस०आई प्रभात राय व विजय प्रताप यादव, पीएसआई मन्नू कुमारी एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
