• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहाड़कट्टा पंचायत के हारी पोखर गांव में सांसद व किशनगंज विद्यायक इजहारुल हुसैन ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

पोठिया प्रखंड अंतर्गत सांसद डॉ मु. जावेद आज़ाद व किशनगंज विद्यायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण हेतु फिता काटकर शिलान्यास किया। प्रखंड के हारूपोखर में सड़क शिलान्यश समारोह के दौरान दोनों जनप्रतिनिधि ने मौके पर उपस्थित दर्जनों लोगों से कहा की यह सड़क से तीन पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत के लोगों को अन्य पंचायतों में ही नहीं बल्कि पंचायतों के गलियों तक जाने आने में असुविधा नहीं होगी। प्रखंड क्षेत्र में हम दोनों के कार्यकाल में दर्जनों सड़कें बनी है। और कुछ सडकों के निर्माण हेतु कागजी कार्य प्रगति पर है। इस प्रकार जहाँ जिस पंचायतों में कुछ सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। वे निराश न हो सड़कें बनेगी। और विकास से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने सड़क संवेदक से कहा की सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं कि जाएगी। यदि निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो ग्रामीणों को पूरा अधिकार होगा वे संबंधित विभाग को इसकी लिखित सूचना दे। शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मो. एहशान, मुखिया सामिम अख्तर, जमीयत उलेमाए हिन्द के सचिव कारी जावेद इक़बाल, इमाम अली, चिंटू सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *