विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने को लेकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सोमवार को गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। यह फ्लैग मार्च गलगलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर हुई। फ्लैग मार्च थाना से निकलकर गलगलिया घोष पाड़ा, बाजार, भातगाँव भारत-नेपाल सीमा के अलावे चुरली तक प्रशिक्षु दरोगा मन्नू कुमारी सहित करीब एक दर्जन पुलिस कर्मीयों ने पैदल फ्लैग मार्च करते हुए बकरीद पर्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध होने का भरोसा दिया। साथ ही पर्व को आपसी भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। मौके पर थानाध्यक्ष ने पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं कहीं भी कोई अप्रिय हालत उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। इस दौरान थानाध्यक्ष ने मस्जिद के आस-पास सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहने की बात कही।