विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
बहादुरगंज-अररिया एनएच महादेवदिघी चौक के समीप रविवार की रात भाग रहे शराब तस्करों का पीछा कर रहे उत्पाद विभाग की टीम सड़क हादसे की शिकार हो गई। उत्पाद पदाधिकारी सहित चालक बाल बाल बच गए। घायल हुए दोनों उत्पाद पदाधिकारी और चालक का इलाज किशनगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी मिली कि बीती रात छापेमारी पर निकले उत्पात टीम को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के एक वाहन एलआरपी से अररिया की ओर जाने की सूचना मिलते ही टीम तस्करों के वाहन का पीछा करने लगी इसी दौरान महादेवदिघी चौक के समीप पेट्रोल पंप के सामने उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उत्पाद विभाग के स्कॉर्पियो पर ठोकर मार दिया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वाहन पर सवार एसआई सुनील कुमार, एएसआई रोशन कुमार और स्कार्पियो चालक नईम अख्तर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना उत्पाद थाना को मिलते ही अन्य उत्पाद पदाधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचकर घायल पदाधिकारी और चालक को किशनगंज लाकर एक निजी अस्पताल में तीनों को भर्ती करवाया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया रात्रि छापेमारी पर निकले टीम को बहादुरगंज अररिया रोड में शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर वाहन का पीछा किया जा रहा था इसी दौरान एक ट्रक के चपेट में आने से वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया।

हालांकि इस मामले में कोचाधामन थाना में घटना के 20 घंटे बाद भी उत्पाद विभाग के द्वारा किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है। कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज इकराम ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। दुर्घटना का शिकार स्कॉर्पियो सड़क पर था जिसे पुलिस को भेजकर थाना लाया गया है। बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है।