सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना में पदस्थापित पीटीसी मृत्यंजय भारती के विरुद्ध भातगाँव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज के नाम शिकायत पत्र लिख उनके मेल पर भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं शिकायत पत्र की एक प्रति सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज को भी दिया है।
दिए गए शिकायत पत्र में सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ ने कहा है कि दिनांक- 30.09.2023 को समय रात करीब 11 वे पंचायत के एक मामले को लेकर गलगलिया थाना में गये थे। तभी देखा कि गलगलिया थाना में पदस्थापित पीटीसी मृत्युन्जय कुमार भारती व गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी चल रही है। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी को मृत्युंजय भारती द्वारा गोली मारने की धमकी दी जा रही थी, तभी सरपंच प्रतिनिधि ने बीच बचाव के नियत से मृत्युन्जय भारती को शांत हो जाने को कहा इसी बात पर वह मो० आरिफ को गाली – गलौज करते हुए काफी जोर से धक्का दिया और थाना से जाने को कहा। इस संबंध में पीटीसी मृत्युंजय भारती से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुझपर लगाये गए सभी आरोप झूठा और निराधार है।
