• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराब की भट्ठियां लगाकर शराब बनाने की टॉल फ्री नंबर पर शिकायत पर गलगलिया पुलिस ने किया छापेमारी

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

सीमावर्ती थाना क्षेत्र गलगलिया के कई इलाकों में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। जानकारी मिली कि गलगलिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 निचला भाग में शराब की भट्ठियां लगाकर शराब बनाने की शिकायत टॉल फ्री नंबर पर किसी ने किया था जिसके बाद गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को छापेमारी का निर्देश प्राप्त होते ही महाल चौकीदारों को लेकर सूचना वाले स्थान सहित कई घरों में छापेमारी की गई। हालांकि इस सघन छापेमारी अभियान में किसी भी स्थान में ना ही शराब निर्माण की भट्ठियां मिली और ना ही शराब  बरामदगी हुई है। इसके अलावे थाना क्षेत्र के बेसरबाटी, कुकुरबाघी, सहनीटोला, बन्दरबारी, दरभंगिया टोला, तूरीपट्टी में भी अवैध देशी शराब के कारोबार में लिप्त संदिग्ध घरों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में पीएसआई अजय कुमार, एएसआई मेघनाथ चौधरी, ललन सिंह के साथ बिहार पुलिस के जवान पृथ्वी कुमार पाल,सभी चौकीदार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि टॉल फ्री नंबर पर किसी के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर छापेमारी की गई मगर ऐसा कुछ नही मिला। लगातार गलगलिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान सघन रूप से जारी है।सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के सघन छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हरकम्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *