विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के चुरली में शराब के नशे में अपने बड़े भाई व भाभी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने पर छोटे भाई को जेल की हवा खानी पड़ी। बड़े भाई ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद गलगलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर नशे की हालत में झगड़ा करते देख छोटा भाई को पकड़कर जेल भेज दिया। जानकारी मिली कि गलगलिया थाना के स०अ०नि० प्रभात कुमार संध्या गश्ती कर रहे थे तभी समय करीब 05:30 बजे सूचना मिली की चुरली बाजार में लक्ष्मी सहनी (45 वर्ष) पिता- स्व० चुलाई सहनी, साकिन चुरली बाजार, थाना गलगलिया, जिला- किशनगंज द्वारा शराब के नशे में अपना बड़ा भाई शिव शंकर सहनी, भाभी रीना देवी, भतीजी उषा कुमारी सभी साकिन चुरली बाजार, थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट कर रहा है। सुचना पर उन्होंने घटना स्थल चुरली बाजार पहुंचा तो देखा कि लक्ष्मी सहनी अपने घर के सभी लोगों से लड़ाई-झगड़ा एवं गाली-गलौज कर रहा था। बल के सहयोग से लक्ष्मी सहनी को पकड़ा गया और ब्रेथ इनलाईजर मशीन से जाँच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद लक्ष्मी सहनी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं आरोपी के विरुद्ध कांड सं- 52/22 दर्ज कर आज बुधवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज न्यायालय भेज दिया गया।