विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गलगलिया एवं भातगाँव-1 में बुधवार को नौवीं में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान के नेतृत्व में जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से होकर घोषपाड़ा, दरभंगिया टोला, बाजार होते हुए पुन: विद्यालय में पहुंची। वहीं उमवि भातगाँव-1 के पोषक क्षेत्रों में भी बच्चों ने रैली निकालकर नामांकन हेतु जागरूक किया। उक्त दोनों विद्यालय द्वारा रैली के दौरान नौवीं में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों व बच्चों को जागरूक कर, विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रेरणादायक नारे दिए गए।

जैसे:-
“बहुत हुआ अब चूल्हा-चौका, लड़कियों को दो अब पढ़ने का मौका”,
“मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ”,
आदि द्वारा जागरूक किया गया। विद्यालय के पोषक क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को यह संदेश दी गई कि जो बच्चे अपने अपने घरों में हैं विद्यालय नहीं आ रहे हैं उन्हें भी विद्यालय आना है। इस जागरूकता अभियान के तहत सभी अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चे को प्राथमिक विद्यालय में नामांकन करवाएं और पढ़ने के लिए भेजें। जिससे कि उनके भविष्य को नई ऊंचाई मिल सके और शिक्षित होकर वे अपने गांव का नाम रोशन करें। बता दें कि आठवीं पास सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नौवीं में हो जाए, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है।
