• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग़लगलिया थाना क्षेत्र के ठीकाटोली की दो नाबालिग लड़कियों के एक साथ गायब होने से पीड़ित परिवार ने चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज से मांगी मदद

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, गलगलिया।

गलगलिया थाना क्षेत्र के ठीका टोली गाँव की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने से पीड़ित परिवार ने चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज से मदद मांगी है। दोनों नाबालिग लड़की की गुमशुदगी से संबंधित लिखित आवेदन चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज टीम की मदद से बुधवार महिला थाना किशनगंज में की जाएगी। जानकारी मिली कि गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाँव पंचायत अंतर्गत ठिकाटोली गाँव की 13 वर्ष एवं 14 वर्ष की दो युवतियां जो वर्ग 7 और 8 में पढ़ती थी। और एक साथ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र चुरली से स्कूल का पैसा निकालने की बात कहकर घर से 25 जुलाई को दिन के 12 बजे निकली थी मगर दो दिनों से लापता है। घटना को लेकर लापता दोनों लड़कियों की माँ आयशा खातून एवं हसीना ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ ग़लगलिया थाना पहुंचकर मौखिक सूचना दिया। वही चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज के प्रखंड समन्वयक मोहम्मद जहाँगीर आलम एवं टीम सदस्य शेमुली देवी ने पीड़िता से महिला थाना के नाम से आवेदन के साथ उनकी लापता पुत्री का फोटो आधार कार्ड प्राप्त किया है। चाइल्ड लाइन टीम लीडर मो० जहांगीर आलम ने कहा कि लापता नाबालिग बच्चियों के परिजन को लेकर बुधवार को महिला थाना किशनगंज में लिखित शिकायत कराकर पुलिस व चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों नाबालिगों की बरामदगी की गुहार लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *