गलगलिया थाना क्षेत्र के तोरीपट्टी से 03 दिनों से 17 वर्ष की एक लड़की लापता है। बेटी के लापता होने को लेकर मां ने गलगलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हेतु लिखित आवेदन दिया है। दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित माँ ने बताया कि 04 जनवरी 2024 की शाम उसकी बेटी अपने छोटे भाई को साथ लेकर घर से सब्जी लाने के लिए गलगलिया बाजार गई थी। सब्जी खरीदकर उसने छोटे भाई के हाथ घर भेज दिया ये कहकर की वो कोचिंग जा रही है। कोचिंग से वो हर रोज शाम 05 बजे तक घर लौट आती है, मगर 06 बजे तक बेटी के घर नही लौटने पर घरवालों ने खोज-बिन शुरू की। तीसरा दिन हो गया मगर उसकी बेटी का कहीं कुछ पता नही चल पाया। माँ ने आशंका जताई है कि गाँव के राजकिशोर तोरी का दामाद जीतू यादव जो दिल्ली में रहता है और तीन- चार माह से यहीं गाँव में आकर अपने ससुर के साथ रहता था, पड़ोसी के दामाद होने के कारण कभी कभी पीड़ित के घर भी आया जाया करता था। पीड़ित माँ ने बताया कि जीतू यादव भी लड़की के गायब होने के दिन ही दिल्ली जाने को कहकर ससुराल से निकला है। जिससे उसे आशंका लग रही है कि जीतू यादव ही उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर दिल्ली लेकर गया है। जब जीतू यादव के मोबाइल पर सम्पर्क कर बेटी के बारे में पूछा गया तो जीतू यादव ने कहा कि लापता लड़की उसके साथ नही गई है। उसके बाद से ही जीतू यादव का मोबाइल बंद आ रहा है। पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कर उसकी बेटी की खोज- बिन करने की पुलिस से गुहार लगाई गई है। वहीं इस मामले में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामले की जाँच की जा रही है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के तोरीपट्टी से 03 दिनों से 17 वर्ष की एक लड़की लापता है। बेटी के लापता होने को लेकर मां ने गलगलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हेतु लिखित आवेदन दिया है। दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित माँ ने बताया कि 04 जनवरी 2024 की शाम उसकी बेटी अपने छोटे भाई को साथ लेकर घर से सब्जी लाने के लिए गलगलिया बाजार गई थी। सब्जी खरीदकर उसने छोटे भाई के हाथ घर भेज दिया ये कहकर की वो कोचिंग जा रही है। कोचिंग से वो हर रोज शाम 05 बजे तक घर लौट आती है, मगर 06 बजे तक बेटी के घर नही लौटने पर घरवालों ने खोज-बिन शुरू की। तीसरा दिन हो गया मगर उसकी बेटी का कहीं कुछ पता नही चल पाया। माँ ने आशंका जताई है कि गाँव के राजकिशोर तोरी का दामाद जीतू यादव जो दिल्ली में रहता है और तीन- चार माह से यहीं गाँव में आकर अपने ससुर के साथ रहता था, पड़ोसी के दामाद होने के कारण कभी कभी पीड़ित के घर भी आया जाया करता था। पीड़ित माँ ने बताया कि जीतू यादव भी लड़की के गायब होने के दिन ही दिल्ली जाने को कहकर ससुराल से निकला है। जिससे उसे आशंका लग रही है कि जीतू यादव ही उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर दिल्ली लेकर गया है। जब जीतू यादव के मोबाइल पर सम्पर्क कर बेटी के बारे में पूछा गया तो जीतू यादव ने कहा कि लापता लड़की उसके साथ नही गई है। उसके बाद से ही जीतू यादव का मोबाइल बंद आ रहा है। पीड़ित के द्वारा मामला दर्ज कर उसकी बेटी की खोज- बिन करने की पुलिस से गुहार लगाई गई है। वहीं इस मामले में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामले की जाँच की जा रही है।
Leave a Reply