संवाद सूत्र,डीएन शर्मा, सारस न्यूज़, गलगलिया।
शुक्रवार को सीमांत क्षेत्र गलगलिया थाना परिसर में दो चौकीदारों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने विदाई समारोह आयोजित कर भातगांव पंचायत निवासी सुकरू लाल हरिजन और पथरिया पंचायत निवासी मोहम्मद जमालुद्दीन को सम्मानित किया। दोनों कर्तव्यनिष्ठ चौकीदार पिछले 42 वर्षों से सीमांत क्षेत्र गलगलिया थाने में सेवा प्रदान कर रहे थे और उनका कार्यकाल 31/05/2024 को समाप्त हो रहा है।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस व्यवस्था की मजबूत आधार स्तम्भ दोनों चौकीदारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं और उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने मंगलकामना करते हुए कहा कि अवकाश प्राप्त सुकरू लाल हरिजन और मोहम्मद जमालुद्दीन कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे अपने क्षेत्र में काफी सजग रहते थे। उनके सेवानिवृत्त होने पर कमी खलेगी, लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा प्राप्त करने पर सेवानिवृत्त होना अनिवार्य है।
इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और शॉल, चादर, छाता सहित अंगवस्त्र देकर विदाई दी। इस विदाई समारोह में थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई मन्नू कुमारी, एएसआई विजय प्राप्त यादव, तथा थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार सुपेन राय, रति लाल राय, विनोद राय, नरेश राय, लवंशरी देवी, बाना देवी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।