सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन (रानीडांगा) की नीम्बूगुड़ी कंपनी की स्पेशल नाका पार्टी और गलगलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 90.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया बस पड़ाव के समीप की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. अर्शीव, निवासी नक्सलबाड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जब्त ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गलगलिया थाने के हवाले कर दिया गया है।
एसएसबी की नीम्बूगुड़ी कंपनी की स्पेशल नाका पार्टी को सूचना मिली थी कि एक तस्कर मादक पदार्थ की सप्लाई करने की फिराक में है। इसके बाद गलगलिया पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की गई और बंगाल सीमा से सटे गलगलिया बस पड़ाव के पास निगरानी शुरू की गई।
निगरानी के दौरान एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 90.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुई ।
गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे किशनगंज जेल भेज दिया गया है। गलगलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 90.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।