विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाँव पंचायत भवन के समीप चावल लदा तीन पहिया पिआजो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है। घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की है। जानकारी मिली कि चावल लदा पिआजो वाहन WB 73 E 2468 गलगलिया की ओर आ रहा था तभी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही टोटो रिक्सा में टक्कर मार दिया जिससे चावल लदा वाहन सड़क पर ही पलट गया।

वहीं इस टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि टोटो रिक्सा में कोई सवारी नही थी सिर्फ चालक ही सवार था। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद सूचना पर गलगलिया पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई है।