Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में एसएसबी की तत्परता से टला हादसा, अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भातगाँव सीमा बाजार में आज सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मदन वर्मा के दुकान से सटे घर में अचानक आग लग गई। पास में ही भातगाँव एसएसबी 41वीं बटालियन का कैंप होने से करीब दर्जनभर एसएसबी के जवान अग्निशमन उपकरण लेकर त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंचे। आग लगे घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था और घर तथा दुकान में ताला लगा हुआ था, जिससे आग पर काबू पाने में समस्या खड़ी हो गई।

इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर गर्म होकर रेगुलेटर वाले स्थान से गैस निकलने के बाद आग और भी ज्यादा फैल गई। वहीं सूचना पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसएसबी टीम व अग्निशमन टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अथक प्रयास करते हुए आग पर काबू पा लिया।

आग बुझाने के लिए सबसे पहले घर के पीछे टीन की चारदीवारी को तोड़ा गया, तो एक और गैस सिलेंडर जो फटने के कगार पर था, उसे एसएसबी जवानों ने आनन-फानन में बाहर निकालकर दूर किया और आग पर काबू पाया। इस दौरान घर के सभी सामान जल गए, जिससे लाखों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, इसलिए आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। यदि सही समय पर एसएसबी जवान और अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचते, तो एक और गैस सिलेंडर फट सकता था और घर से सटी दुकानों में आग लग जाती। इस आग की चपेट में कई अन्य दुकानें भी आ सकती थीं।

एसएसबी द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है। इस घटना के मौके पर भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत वार्ड सदस्य राम निवास राय, रामबाबू गुप्ता, मोहम्मद जाबिर आलम, उपमुखिया महावीर राय सहित सैकड़ों लोग सहायता हेतु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *