Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल सीमा पर नशे का गढ़ बना गलगलिया, ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख कैश बरामद।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में इन दिनों सूखे नशे का कारोबार काफी चरम पर चल रहा है। गलगलिया सहित सीमावर्ती क्षेत्र पूरी तरह इन दिनों सूखे नशे के कारोबार का हब बन चुका है। सुबह होते ही भारी संख्या में नेपाल एवं बंगाल के लोग सुखे नशे का सेवन करने को लेकर देर शाम तक तांता लगा रहता है गलगलिया के अन्य गांवों में नशे के कारोबारी अपने नशे का कारोबार मजे से चला रहें है। इसी क्रम में मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेशानुसार गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार और भातगांव एसएसबी 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवान गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गलगलिया के वार्ड नं 06 स्थित दरभंगिया टोला गांव बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की डिलीवरी होने वाली है सूचना के सत्यापन के उपरांत थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया।

जिसके बाद गुरुवार की दोपहर 1 बजे गलगलिया थानाध्यक्ष और 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों के द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए एक कारोबारी के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घर में मौजूद घर के मालिक को छापेमारी से सम्बंधित एक नोटिस तामिल करा कर घर की विधिवत तलाशी ली गई। घर के तलाशी के दौरान घर के अंदर वहीं तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से संदिग्ध ब्राऊन शुगर के जैसा चिपचिपा पॉलीथिन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 144 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया साथ उसके घर से भारी मात्रा में नकदी 6 लाख 12 हजार रुपए बरामद की गई वहीं मौके से नशे का कारोबारी मो शमशाद पिता महबूब साकिन दरभंगिया टोला थाना- गलगलिया, जिला- किशनगंज को गिरफ्तार कर बरामद जब्त समान के साथ थाना लाया गया। वही एक तस्कर रोजी बेगम मौके से फरार हो गई चूंकि अवैध रूप से मादक पदार्थ रखना एवं उसकी खरीद-बिक्री करना एक संघेय अपराध है जिसको लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा गलगलिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा वहीं मौके पर अंचला अधिकारी मृत्युंजय कुमार एसएसबी के आला अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *