Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया हाई स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा योजनाओं की दी गई जानकारी।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया परिसर में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्र – छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकरी दी गई। मौके पर मौजूद मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिद्धू, बीआरपी अनिल कुमार सिन्हा एवं आसीटी इंस्ट्रक्टर मो० शमशाद आलम ने छात्र – छात्राओं एवं अभिभावकों को बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा हथियार नहीं हो सकता। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

इस दौरान उन्होंने छात्र और अभिभावकों को मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालक प्रोत्साहन योजना, माध्यमिक स्तर , उच्च माध्यमिक स्तर, स्नातक स्तर, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/ छात्रवृति योजना, प्री – मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी। वहीं प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा लोक कल्याण के निमित्त छात्रों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। जबकि पात्रता रखने वाले छात्र एवं छात्राएं योजनाओं का लाभ लेकर अपने मुकाम तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा विद्यालय में छात्रों की 75 प्रतिशत हाजरी अनिवार्य किया गया है। जिस भी छात्र या छात्राओं की 75 प्रतिशत हाजरी नहीं होगी वे योजनाओं के लाभ छात्राओं की 75 प्रतिशत हाजरी नहीं होगी वे योजनाओं के लाभ से वंचित हो जायेंगे । यहां तक की विद्यालय से नाम भी काट दिया जाएगा और किसी भी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी नहीं मिलेगा । एचएम ने सभी छात्रों से नियमित रुप से विद्यालय आने की हिदायत भी दी । कहा कि छात्रों को नियमित रूप से ससमय विद्यालय भेजने में अभिभावकों की भूमिका अहम होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *